April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

ई केवाईसी के लिए किमतोली में शिविर लगाने की मांग पर प्रदर्शन

  • ई केवाईसी के लिए किमतोली में शिविर लगाने की मांग पर प्रदर्शन
    लोहाघाट। गुमदेश के किमतोली में लोगों ने रसोई गैस सिलेंडर के लिए जरुरी ई केवाईसी कैंप गांव में लगाने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने गैस एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
    सोमवार को किमतोली में माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में लोगों ने ई केवाईसी शिविर लगाने की मांग पर गैस एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी का मुख्य कार्यालय लोहाघाट नगर में होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और दूर दराज में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर लोहाघाट गैस एजेंसी में ई केवाईसी के लिए जाओ तो भीड़ होने के कारण या प्रपत्र होने के कारण उनको फिर से दुबारा लोहाघाट की दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों ने सहूलियत के लिए गांव में ही ई केवाईसी शिविर लगाने की मांग उठाई। इस मौके पर खड़क सिंह, निर्मल सिंह, गुमान सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोविंद, हयात, नाथ, प्रताप सिंह, जगत सिंह,गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।
    ::फोटो। 7एलजीटी 1पी
    परिचय। गुमदेश के किमतोली में सोमवार को ई केवाईसी शिविर लगाने की मांग पर लोगों ने प्रदर्शन किया।
शेयर करे