April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

300 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति के लिये देवदूत बनी पुलिस

ईड़ाकोट, थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 300 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति के लिये देवदूत बनी चम्पावत पुलिस

06 घण्टे के कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद 300 मीटर गहरी खाई से किया गया घायल को सकुशल रेस्क्यू

चंपावत।

मध्य रात्रि में घने अन्धेरे, जंगली जानवरों के खतरे तथा कठिन पहाड़ी ढलान और घने जंगलों के बीच से गहरी खाई में पहुचना काफी मुस्किल हो रहा था । जनपद चम्पावत पुलिस और फायर टीम द्वारा अदम्य साहस, शौर्य और धैर्य का परिचय देते हुए ऊबड़-खाबड़ रास्ते से घटना स्थल तक पहुचकर 06 घण्टे के कठिन सकुशल रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मस्सकत के बाद टार्च की रोशनी, रस्से व स्टेचटर की मदद से घायल को गहरी खाई से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुचाया गया। जहां से 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट भेजा गया ।

घायल व्यक्ति रवि फर्त्याल पुत्र श्री गंगा दत्त फर्त्याल, निवासी मीना बाजार, लोहाघाट जनपद चम्पावत द्वारा बताया गया की वह जंगल मे रास्ता भटक कर नीचे चला गया था और खतरनाक पहाड़ी ढलान के कारण उसका पैर फिसल गया था जिस कारण वह गहरी खाई में गिर गया था लेकिन पुलिस और फायर टीम ने उसे बचा लिया गया।

कठिन रेस्क्यू अभियान चलाकर चम्पावत पुलिस द्वारा रवि फर्त्याल की जान बचाने पर घायल के परिजनो तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की सराहना व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया।

 

शेयर करे