नई दिल्ली – समूचा देश अभी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है वहीं इसी बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा भी हिलोरे मारने लगी है। वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में यदि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी नहीं लाई गई तो तीसरी लहर का आना भी तय है। हालांकि शुरुआती दौर में देश में कही लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे थे,लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग उत्साह के साथ वैक्सीन लगाने के लिए निकल रहे हैं, जिसकी वजह से कई जगहों में वैक्सीन की कमी भी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो वैक्सीन लगाने को लेकर डर रहे हैं।
ऐसे में सरकार द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उसके लिए सरकार कई सकारात्मक कदम भी उठा रही है, जिसके अंतर्गत वैक्सीन लगाने वाले लोगों को इनाम देने की बात कही गई है। भारत सरकार द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक घोषणा की गई है। जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन लगाकर आप घर बैठे ₹5000 जीत सकते हैं।
https://twitter.com/mygovindia/status/1395054139823034368?s=19
जिसके लिए आपको वैक्सीन लगवाते हुए एक फोटो खींचनी है और उसे एक बेहतरीन टैगलाइन के साथ अपलोड करना है। आज My gov India के द्वारा अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट करके कहा गया कि अगर आपके द्वारा हाल ही में वैक्सीन लगाई गई है, तो आप भी लाखों लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और इसके लिए आप वैक्सीन लगाते हुए फोटो के साथ कोई दिलचस्प टैगलाइन लिख सकते हैं, जिससे आप ₹5000 तक का कैश प्राइज भी जीत सकते हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे