April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

देवडांगरों के स्नान के साथ चैतालों मेला शुरू

रिपोर्टर : निमिष राय

लोहाघाट। गुमदेश के चमदेवल में मंगलवार को देवडांगरों के स्नान के बाद चैताला मेला शुरू हो गया है। इस दौरान लोगों ने वीर रस पर आधारित ढुस्कों का गायन किया।
मंगलवार को चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में चौमू् चौखाम बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र ढेक ने किया। उन्होंने मेले में हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पूर्व सुबह देवडांगरों ने पंचेश्वर में गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि मेला शुरू होने के बाद हर दिन ढुस्कों का गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल दशमी को चमू देवता का सिंहासन मुख्य मंदिर से मड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा। 19 अप्रैल को मतदान के दिन मुख्य मेला लगेगा। जिसमें 11 गांव के जत्थे चमू देवता मंदिर चमदेवल में आकर परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा। संचालन खीमराज धौनी ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह धौनी,देव धौनी, मान सिंह, मनमोहन सिंह धौनी, शंकर पांडेय, युगल धौनी, संजय सिंह, पूर्व कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह धौनी, जोत राम, मदन कलौनी, डुंगर प्रथोली आदि मौजूद रहे।

शेयर करे