चंपावत।
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक रैगांव निवासी युवक ने dream11 में 2 करोड रुपए जीते हैं। दीवान सिंह अधिकारी ने चेन्नई और हैदराबाद की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में 39 रुपए की टीम लगाई थी। जिसमें उनकी टीम को पहला स्थान मिला । दीवान दिल्ली के एक होटल में काम करते हैं। वहीं उन्हें उनकी जीत पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं। गांव में भी जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि वह आज दिल्ली से गांव के लिए आ रहे हैं।
दीवान की बनाई गई टीम में एम अली कप्तान और ए अकरम उप कप्तान बनाएथे ।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई