चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में देवदार के दुश्मनों को अब कतई खौंफ नहीं रह गया है । आदर्श कॉलोनी के पास आठ हरे भरे देवदारके पेड़ों को काटने के बाद अब 15 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला कर सूखाने का कामामला सामने आया है।
लोहाघाट के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में वन तस्करों ने देवदार के 15 वृक्षों के तनों को छिलकर उसे सुखाने क प्रयास किए हैं। मामला राजस्व और वन विभाग तक पहुंचा। तब जाकर जांच की प्रक्रिया शुरू हो सकी। लेकिन कार्रवाई को लेकर दोनों एक दूसरे पर पल्लाझाड़ रहे हैं । जहां वन विभाग इसे नजूल भूमि बता रहा है और राजस्व विभाग को कार्रवाई करने कीबात कह रहा। वहीं राजस्व विभाग का कहना है कि पेड़ों से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए वन विभाग कार्रवाई करेगा।
राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया के मुताबिक लोहाघाट के आदर्श कॉलोनी के वोट हाउस के पास अनजान वन तस्करों ने देवदार के 15 हरे पेड़ों को सुखाने के लिए उनके तने छील डाले। शिकायत मिलने के बाद वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट ने मौके में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि देवदार के 15 पेड़ों के तनों को गोल कर छीला गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आठ पेड़ों को काटने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही
। लोहाघाट के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में करीब सवा दो महीने पहले भी वनों पर कुल्हाड़ी चली थी। इसी साल 27 जनवरी को वन तस्करों ने देवदार के आठ सूखे हरे पेड़ों पर आरी चला दी थी। जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पेड़ काटने में लिप्त तत्वों तक पह पुलिस अब तक नाकाम है। इस तरह की घटनाओं से पद के हिमायती फिक्रमंद हैं। उन्होंने अवैध रूप से जंगल काटने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की मांग की है। मामले में जिले के बड़े अधिकारी की मिली भगत होने के कारण मामले को दबाने की बात चर्चाओं में रही।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई