चंपावत। भाजपा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने द्वारा देर रात तक मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा के नेतृत्व में चम्पावत नगर क्षेत्र में छतार से मुख्य बाजार तक अभियान चलाकर भाजपा के झंडे लगाए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय जयकार क और नारे लगाए । 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। छतार पुल से लेकर घरों एवम जीआईसी चौक, शांत बाजार,मुख्य बाजार के प्रतिष्ठानों व खटकना पुल तक नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पाण्डेय , सभासद नन्दन तड़ागी, रोहित बिष्ट, सूरज प्रहरी जिला सह मीडिया प्रभारी, राम सिंह जी, रमेश खाती जी, हरीश जोशी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, शंकर जोशी, सौरभ नयाल, सूरज बोहरा, हरीश कुंवर, हिमांशु भंडारी, राहुल तड़ागी, अन्नू भट्ट, यश पटवा, मुकेश भट्ट, मनोज आदि ने सहयोग प्रदान किया।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई