चंपावत के जिला युवा कल्याण अधिकारी पर दुष्कर्म का केस
चंपावत। चंपावत के जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज शादी का झांसा देकर किया गया है। पुलिस ने यह शारीरिक शोषण करने का आरोप कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की है जिसमें उसने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिला युवा कल्याण अधिकारी 18 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। शादी की बात करने पर पत्नी से तलाक होने की बात कही गई थी लेकिन अब वह मुकर गए हैं। महिला ने दुष्कर्म के साथ ही धोखाधड़ी, मारपीट और गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया है। बतायाजा रहा है कि उनका कुछ महीने बाद रिटायरमेंट भी होने वाला है।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 323, 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसआई मीनाक्षी नौटियाल को सौंपी है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे