जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चाय फैक्ट्री से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा
चम्पावत । डॉक्टरों का कहना है कि जिला अस्पताल परिसर के पास चाय विकास बोर्ड की फैक्ट्री लगी है जिसका संचालन 24 घंटे होता है। जिसमें मानकों से अधिक ध्वनि प्रदूषण हो रहा है । जिससे जिला अस्पताल के मरीज और आवासीय कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर और कर्मचारी परेशान हैं। उनका कहना है कि मरीजों और बच्चों का रहना दुभर हो गया है। बच्चों में चिड़चिड़ापन की शिकायत हो रही है साथ ही मरीज भी रात को सो नहीं पाते हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के पास ही बच्चों के लिए एनबीएसयू का भी संचालन होना है जिसका भवन बनकर तैयार है। उन्होंने चाय प्रोसेसिंग यूनिट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर अजय कुमार, डॉ नरेंद्र चौहान, डॉ नम्रता, डॉ नूतन, डॉ.वेंकटेश, बबीता कुंवर सपना खंपा,पल्लवी कुंवर आदि शामिल रहे।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चाय फैक्ट्री से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे