April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बंदियों हेतु शीघ्र कोविड टीकाकरण करने की मांग

चम्पावत/लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला बार संघ ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से लोहाघाट बंदी गृह में सजा काट रहे बंदियों को शीघ्र कोविड टीकाकरण करने की मांग की है। जिला बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में लोहाघाट बंदीगृह में 40 से अधिक अभियुक्त सजा काट रहे है, जिनका वर्तमान महामारी को देखते हुए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने आशंका जताई की यदि कैदियों में से किसी एक को भी कोराना हो गया तो हालात काफी भयानक हो जाएंगे। बताया कि उनके द्वारा सीएमओ चम्पावत, सीएमएस लोहाघाट को इसकी जानकारी देते हुए कैदियों को टीकाकरण की मांग की गई थी, परंतु उन्होंने आधार कार्ड के बिना कैदियों का टीकाकरण करने से इंकार कर दिया था, श्री बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह द्वारा 5 मई को सीएमओ चम्पावत को पत्र भेज कर कैदियों के टीकाकरण की मांग की गई थी। बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि जेल में भारत समेत नेपाल के नागरिक भी बंद है, जिनका आधार कार्ड मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी विनीत तोमर से दूरभाष पर वार्ता कर लोहाघाट जेल में बंद कैदियों को कोराना वैक्सीन लगाने की मांग की है। जिला बार संघ ने जिला प्रशासन से जिले के दूर दराज गांवो में रह रहे विकलांग, बुजुर्ग व बेसहारा लोगों तक राशन आदि पहुंचने की मांग की है। जिससे इस सकट की घड़ी में गरीब बेसहारा लोगों को मदद मिल सके। इधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने भी जिलाधिकारी से वार्ता कर बंदियों का जल्द से जल्द टीकाकरण करने की बात कहीं है।

शेयर करे