April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एबीवीपी के नूतन पुरातन कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन

चम्पावत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 75 वें स्थापना वर्ष के तहत नूतन-पुरातन कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने एबीवीपी के संघर्ष को स्मरण करते हुए विद्यालय स्तर पर इकाई गठित करने को कहा। जिला पंचायत सभागार में जिला संयोजक कुशाग्र वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एबीवीपी के पुरातन कार्यकर्ता प्रकाश बिनवाल, नंदन तड़ागी, सुनील पुनेठा, गौरव पांडेय, गोविंद प्रसाद, विकास गिरी, पीयूष जोशी, रघुराज ने संगठन द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया। सभी ने संगठन की मजबूती के लिए विद्यालय स्तर पर इकाइयों का गठन, महाविद्यालयों में नवागत विद्यार्थियों से संपर्क, रचनात्मक कार्यक्रम आदि करने का सुझाव दिया। प्रदेश सहमंत्री विवेक पुजारी ने बताया कि स्थापना के 75 वें वर्ष में सप्ताहभर कार्यक्रमों के तहत रक्तदान, विचार गोष्ठी, नशामुक्ति रैली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज सक्टा, तहसील संयोजक सागर मौनी, छात्रसंघ सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, लोहाघाट छात्रसंघ संयुक्त सचिव गौरव पांडेय, ऋतिक ढेक, आयुष महर, मनीष चौधरी, आशीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे