जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के बंद,विलीनीकृत राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया गया है।
जिसमें विकासखंड बाराकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय काकड़पमदा को ग्राम पंचायत काकड़खेतड़ी, रा0 प्रा0 विद्यालय बरौला को रेघाड़ी, रा0 प्रा0 विद्यालय झिरकुनी को झिरकुनी, रा0 प्रा0 विद्यालय भनार को नदेड़ा, रा0 प्रा0 विद्यालय जमाड़ को वेल्सों ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया हैं।
वही *विकासखंड पाटी* के रा0 प्रा0 विद्यालय के ग्राम पंचायत पाटी, रा0 प्रा0 विद्यालय सिरतोली को थ्सरतोली, रा0 प्रा0 विद्यालय मदियोली को चलथिया, रा0 प्रा0 विद्यालय ब्रुशखोला को निलौटी, रा0 प्रा0 विद्यालय करौली को करौली, रा0 प्रा0 विद्यालय सिरनापोखरी को वारसी, रा0 प्रा0 विद्यालय सुन्दरचौड़ को धरसों, रा0 प्रा0 विद्यालय तल्लीलड़ी को लड़ी, रा0 प्रा0 विद्यालय हल्दूआ को गहतोड़ा, रा0 प्रा0 विद्यालय गहतोड़ा को गहतोड़ा, रा0 प्रा0 विद्यालय मध्यवली को किमाड़,
रा0 प्रा0 विद्यालय बिनवाल गाँव को बिंवालगाव, रा0 प्रा0 विद्यालय कुल्यागाव को कुल्यागाव ,रा0 प्रा0 विद्यालय तपनीपाल को तपनीपाल, रा0 प्रा0 विद्यालय भोकड़ा को मंगलेख, रा0 प्रा0 विद्यालय भींगराड़ा को भींगराड़ा, रा0 प्रा0 विद्यालय सिब्योली को सिब्योली और रा0 उ0 प्रा0 विद्यालय विरौली चमतोला को विरौली ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया हैं।
*विकासखंड चंपावत* में रा0 प्रा0 विद्यालय नैनी को नीड तल्ली में, रा0 प्रा0 विद्यालय बसान को मैरोली, रा0 प्रा0 विद्यालय डुंगरासेठी को डुंगरासेठी, रा0 प्रा0 विद्यालय ल्वर्की को हरम, रा0 प्रा0 विद्यालय कोटजमराड़ी व दयोली को घुरचुम, रा0 प्रा0 विद्यालय खुनाड़ी को डिगडई, रा0 प्रा0 विद्यालय पोलप को पोलप, रा0 प्रा0 विद्यालय सेलागाड़ को टनकपुर, रा0 प्रा0 विद्यालय बुंगाख्याली, रा0 प्रा0 विद्यालय भीजर को खटोलीतल्ली, रा0 उ0 प्रा0 विद्यालय को मझकुड़ी को गड़कोट, रा0 उ0 प्रा0 विद्यालय बमन्युडा को दियुरी, रा0 उ0 प्रा0 विद्यालय मल्लीखटोली को मल्लीखटोली ग्राम पंचयात को हस्तांतरित किया गया हैं।
*विकासखंड लोहाघाट के रा0प्रा0 विद्यालय खेत को बसान, रा0प्रा0 विद्यालय कर्णकरायत और रौटला को मोत्युराज, रा0प्रा0 विद्यालय भोजनी को कायल, रा0प्रा0 विद्यालय खुरपाली को बसकुनी, रा0प्रा0 विद्यालय कोटला को कोटला , रा0प्रा0 विद्यालय खेतसारी को तूनकाण्डे तथा रा0प्रा0 विद्यालय कुलौली को कनाड़ी ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए हैं।
More Stories
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कामाज्यूला-बड़चौड़ा सड़क का शिलान्यस किया, लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे सड़क की मांग
बाराकोट ब्लॉक के अनुज पंत का यूपीएससी की परीक्षा में चयन 315 रैंक मिली