राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
अपने प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत राज्यपाल जनपद में 26 मई 2023 पूर्वाह्न 10 बजे सर्किट हाउस आगमन होगा। इसके पश्चात वह पूर्वाह्न 10:10 मायावती आश्रम लोहाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मायावती आश्रम से दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस को प्रस्थान कर 12:50 पर सर्किट हाउस चंपावत में आगमन होगा। तत्पश्चात अपराह्न 2:00 बजे सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक लेंगे। उसके पश्चात अपराह्न 3:30 बजे से वरिष्ठ व्यक्तियों और रेड क्रॉस सोसायटी के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उसके प्रश्चात स्वयं सहायता समूह की बैठक व उनके द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। ततपश्चात सायं 5 बजे प्रेस के साथ ब्रीफिंग करेंगे। उक्त तिथि को रात्रि विश्राम करने के पश्चात 27 मई को प्रातः 6.30 पर चम्पावत से गुंजी, पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी मा0 राज्यपाल के एडीसी द्वारा दी गयी हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह चंपावत जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचेंगे

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई