चंपावत।
अग्निशनम केन्द्र टनकपुर द्वारा टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 03 मकानों
पर गिरे भारी भरकम पेंड़ो को हटाया गया।
मध्य रात्रि में आये भारी अधड़ व तुफान के कारण ककराली के गेट टनकपुर के पास राजेंद्र जोशी पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त जोशी ग्राम ककराली गेट भोटिया पड़ाव टनकपुर के मकान में गिरे सागौन का पेड़ को अग्निशमन केन्द्र टनकपुर द्वारा वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर उनके मकान से हटाया गया ।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की रामहसन पुत्र वासुदेव हसन निवासी खच्चर पड़ाव वार्ड नंबर 3 टनकपुर में एक साल विशालकाय पेड़ गिरा है जो उनके मकान के ऊपर छत में है फायर टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल राहत कार्य करते हुए वुडन कटर की मदद से पेड़ को काटकर उनके मकान से हटाया गया । पेड़ गिरने से भवन स्वामी के मकान को काफी क्षति पहुंची है।
राहत कार्य करते समय पुन:सूचना मिली कि शारदा वार्ड सीताराम मंदिर टनकपुर के पास एक आम का विशालकाय पेड़ गिरा है फायर टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल पेड को काट कर हटाया गया ।
अग्निशनम केन्द्र टनकपुर द्वारा टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 03 मकानों
पर गिरे भारी भरकम पेंड़ो को हटाया गया।
मध्य रात्रि में आये भारी अधड़ व तुफान के कारण ककराली के गेट टनकपुर के पास राजेंद्र जोशी पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त जोशी ग्राम ककराली गेट भोटिया पड़ाव टनकपुर के मकान में गिरे सागौन का पेड़ को अग्निशमन केन्द्र टनकपुर द्वारा वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर उनके मकान से हटाया गया ।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की रामहसन पुत्र वासुदेव हसन निवासी खच्चर पड़ाव वार्ड नंबर 3 टनकपुर में एक साल विशालकाय पेड़ गिरा है जो उनके मकान के ऊपर छत में है फायर टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल राहत कार्य करते हुए वुडन कटर की मदद से पेड़ को काटकर उनके मकान से हटाया गया । पेड़ गिरने से भवन स्वामी के मकान को काफी क्षति पहुंची है।
राहत कार्य करते समय पुन:सूचना मिली कि शारदा वार्ड सीताराम मंदिर टनकपुर के पास एक आम का विशालकाय पेड़ गिरा है फायर टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल पेड को काट कर हटाया गया ।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई