April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्व विधायक फर्त्याल मिले सीएम धामी से कोलीढेक झील से लिफ्ट योजना और झील के सौंदर्यीकरण की सीएम धामी ने दी स्वीकृति

पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने देहरादून में सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लोहाघाट नगर में पेयजल की विकराल समस्या को लेकर मुलाकात की। जिसमें उन्होंने लोहाघाट नगर वासियों के लिए कोली ढेक झील से लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति देने के विषय में मुख्यमंत्री से आग्रह किया साथ ही कोलीढेक झील के सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने दोनों मांगो पर अपनी सहमति प्रदान की।
पूर्व विधायक फर्त्याल ने बताया कि लोहाघाट नगर में पेयजल की विकराल समस्या और कोलीढेक झील में लगातार बढ़ रहे पर्यटन को देखते झील के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दोनों मांगों पर हामी भरी है शीघ्र ही लोहाघाट के लोगों की पेयजल की किल्लत दूर होगी और उन्हें साफ स्वच्छ जल की आपूर्ति होगी।

शेयर करे