चंपावत।
टनकपुर थाने में पंजीकृत धारा 420 (धोखाधड़ी) में वांछित चल रहे 03 अभियुक्तो को पुलिस में कोलकत्ता बंगाल मे गिरफ्तार कर 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया।
जनपद मे पंजीकृत 420 आईपीसीसी से सम्बंधित मुकदमों मे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना टनकपुर पर पंजीकृत अपराध संख्या-153/22 धारा 420 IPC बनाम अज्ञात व अपराध संख्या-17/23 धारा 420 Ipc बनाम अज्ञात में पंजीकृत हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए साईबर सेल चम्पावत व टनकपुर द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी से सम्बंधित अभियुक्तों का नाम पता प्रकाश मे आया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश टीम का गठन कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरूग सांव पुत्र राजेश सांव निवासी सितापाडा पश्चिम बंगा बीना सांव पत्नी राजेश सांव निवासी कनकीनारा कोलकाता शबनम बेगम पुत्री शेख पांचू निवासी कोलकाता पंश्चिम बंगाल को बंगाल राज्य जाकर गिरफ्तार कर 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललित पाण्डे, मनोज बेरी रविन्द्र गिरी उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल,बिहारी लाल कुशवाहा,
रितेश बोहरा,सद्दाम हुसैन शामिल रहे।
धोखाधड़ी में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने कोलकात्ता में गिरफ्तार किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे