May 29, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अमोडी के युवा टिप्पर चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में शोक की लहर

अमोडी के युवा टिप्पर चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में शोक की लहर

ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) – जिले के सितारगंज क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने परिवार को तबाह कर दिया। 28 मई की रात्रि में नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में चम्पावत के 26 वर्षीय युवक दीपक भट्ट की मौत हो गई।

तड़के एक बजे टक्कर, सिर पर गंभीर चोटें

घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक भट्ट हल्द्वानी से खाली टिप्पर लेकर अपने गृहनगर चम्पावत लौट रहा था।

रात करीब 1 बजे जब वह सितारगंज-चोरगलिया सड़क पर सितारगंज से 10 किमी दूर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से उसकी भीषण टक्कर हो गई। चालक के सिर सहित सम्पूर्ण शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दो बच्चों को छोड़ा, परिवार में मातम

मृतक दीपक भट्ट चम्पावत जिले के अमोड़ी क्षेत्र स्थित लेक अमोड़ी गाँव का निवासी था। उसने महज चार वर्ष पूर्व ही शादी की थी और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं। पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और बच्चों को उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अमोड़ी क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजन रो-रोकर अपना दुःख व्यक्त कर रहे हैं।

पिता और ग्राम प्रशासक पहुंचे मौके पर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता नारायण दत्त भट्ट और ग्राम पंचायत प्रशासक लालमणि भट्ट तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने मौके पर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसे के कारणों एवं दोषी वाहन की तलाश के लिए जाँच जारी है।

शेयर करे