May 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

शारदा नदी में डूब रहे दो बच्चों को जल पुलिस ने डूबने से बचाया

जल पुलिस ने दो बच्चों को शारदा नदी में डूबने से बचाया
टनकपुर । शारदा घाट में अपने साथियों के साथ स्नान करते समय दो बच्चे पानी की तेज धारा में बह गए। बच्चों के बहते ही घाट में मौजूद लोगों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसके बाद घाट में तैनात जल पुलिस के जवानों ने नदी में छलांग लगाकर आठ वर्षीय अंशु पुत्र राजकुमार और 10 वर्षीय चिंटू पुत्र राजू को डूबने से बचा लिया। दोनों बच्चे वार्ड नंबर पांच नई बस्ती, टनकपुर के रहने वाले हैं। जल पुलिस के सिपाही रविंद्र सिंह पहलवान ने बताया कि इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा टनकपुर के आस-पास के गांवों और कस्बों से लोग एवं छोटे बच्चे भी नहाने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील की है।

शेयर करे