May 23, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एबीसी अल्मा मेटर स्कूल के 32 छात्र- छात्राओं ने पास की सैनिक स्कूल घोडाखाल की प्रवेश परीक्षा

एबीसी अल्मा मेटर स्कूल ने रचा इतिहास

– एक साथ 32 छात्र- छात्राओं ने पास सेनिक स्कूल घोडाखाल की प्रवेश परीक्षा
चंपावत। जिला मुख्यालय स्थित एबीसी अल्मा मेटर स्कूल ने एक इतिहास रच बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस स्कूल से 32 छात्र- छात्राओं ने सेनिक स्कूल घोडाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर नया कीर्तिमान बनाया है।
अभी तक प्रदेश में किसी इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाला यह पहल स्कूल बन गया है। अभी तक किसी भी पब्लिक स्कूल से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सेनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास नहीं की थी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ मदन सिंह महर ने बताया कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया कि कक्षा नौ के लिए मुस्कान अधिकारी, नितिन बिष्ट, गौरव सिंह, अंशिता, कृतिका गड़कोटी, सुमित भट्ट, निशांत तड़ागी, कनक रसियारा, आयुष बिष्ट, धीरज भट्ट, मोलिक पंत, लक्ष्य कठायत, वैष्णवी बोहरा ने परीक्षा पास की है। जबकि कक्षा 6 के लिए प्रणवि बिष्ट, ऋषिका महर, वैभव चोधरी, दीक्षा जकरिया, प्रतीक बोहरा ने प्रवेश परीक्षा पास की है। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने खुशी जताई है। वहीं विद्यालय परिसर में सभी का स्कूल प्रबंधन की ओर से फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मोके पर शिक्षक शुभम भंडारी, विजय भट्ट, नीरज जोशी, दिव्या भंडारी, मदन पाण्डे, पुष्पा बिष्ट, अमित तिवारी, मोहित पचोली, शंकर दत्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शेयर करे