माँ वाराही धाम देवीधुरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए सीएमओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण
चंपावत। मुख्य चिकित्साधिकारी देवेश चौहान व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने माँ वाराही धाम देवीधुरा में अस्पताल का निरीक्षण किया।
बगवाल मेल को देखते हुए अस्पताल का उच्चीकरण करने के लिए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
जिसमें क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहरी जिलों में न जाना पड़े। माँ वाराही धाम के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान प्रशासक ईश्वर बिष्ट सामाजिक कार्यकृता व सक्षम के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंनग्वाल आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान को हिम्मत सिंनग्वाल ने माँ वाराही के दर्शन कराकर मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी दी। सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र व माँ भगवती कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में हिम्मत ने सीएमओ को माँ वाराही का प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
More Stories
शारदा नदी में डूब रहे दो बच्चों को जल पुलिस ने डूबने से बचाया
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टियागूंठ के पास लोहाघाट डिपो की बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर
एबीसी अल्मा मेटर स्कूल के 32 छात्र- छात्राओं ने पास की सैनिक स्कूल घोडाखाल की प्रवेश परीक्षा