CBSE परीक्षा में काव्य वर्मा और नेहा भट्ट ने किया स्कूल टॉप देवभूमि टुडे चंपावत। चंपावत के UCSS (यूनिवर्सल कांवेंट स्कूल) में हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में काव्य वर्मा ने 93.50% अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। अमित भट्ट ने 90% अंकों के साथ दूसरे और रितिका मेहता ने 89% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इंटर में नेहा भट्ट ने 91% अंकों के साथ पहले, प्रियांशी भंडारी ने 87% अंकों के साथ दूसरा और रेखा जोशी ने 81% अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक डॉ. श्याम सिंह कार्की, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, कमल शर्मा, सतीश जोशी, हरीश जोशी, गिरीश जोशी आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एबीसी अल्मा मेटर के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन अक्षिता ने 94% अंकों के साथ स्कूल किया टॉप
गुरुकुलम के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, कशिश सिद्दीकी ने 96.4% अंक लाकर लोहाघाट चंपावत किया टॉप
घसियारा मंडी नाले पर राजस्व एवं सिंचाई विभाग ने हटाया अतिक्रमण