May 14, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गुरुकुलम के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, कशिश सिद्दीकी ने 96.4% अंक लाकर लोहाघाट चंपावत किया टॉप

चंपावत। गुरुकुलम एकेडमी का बोर्ड परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की 12वीं की छात्रा
कशिश सिद्दिक ने 96.4% अंक प्राप्त कर पूरे लोहाघाट और चंपावत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कशिश ने बताया कि उसकी यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन, आत्मविश्वास और माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हो पाया ।
विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों ने इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया है जिसमें
कविता गहतोड़ी – 95.6%
ऋचा उप्रेती – 94.4%
दीपक बोहरा – 92.4%
दीक्षा पांडेय – 90%
करन बोहरा – 88%
खुशी बोहरा – 82%
प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

शेयर करे