May 14, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एबीसी अल्मा मेटर के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन अक्षिता ने 94% अंकों के साथ स्कूल किया टॉप

चंपावत। CBSE बोर्ड परीक्षा में चंपावत के ABC अल्मा मेटर स्कूल का हाईस्कूल व इंटर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए। हाईस्कूल में अक्षिता गड़कोटी ने 94% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। जबकि संजना महर ने 90.20% अंकों के साथ दूसरा और आशीष शर्मा ने 89.60% अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर में ममता जोशी 92,60% के साथ प्रथम, स्कूल प्रबंधक मदन सिंह महर की बेटी मातंगी मदन 90.40% और रितिक थ्वाल और 81.80% के साथ स्कूल में तीसरे नंबर पर रहे।
प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने मिष्ठान वितरित कर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर नीरज जोशी, मोहित पचौली, शंकर दत्त, दिव्या भंडारी, अमित तिवारी सहित तमाम शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

शेयर करे