April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

Featured Video Play Icon

 

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मदन महर ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला

चंपावत विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मदन महर का धुआंधार प्रचार चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी मदन महर का कहना है कि चंपावत विधानसभा में वह लगभग सभी क्षेत्रों में जा चुके हैं। जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां अन्य पार्टियां घोषणा करती हैं वही उनकी पार्टी घोषणा नहीं गारंटी देती है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए 11 गारंटी दी हैं। जिसमें 300 यूनिट फ्री बिजली बेहतर स्वास्थ्य बेहतर स्कूल प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह जीतकर आते हैं तो वह उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। इस बार चंपावत की जनता उन्हें जरूर मौका देगी।

 

शेयर करे