May 7, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला

भारत।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (Pok) में आतंकियों के 9 ठिकानों पर रात करीब 1.30 बजे एयर स्ट्राइक की और उनके लॉन्चपैंड्स और हथियारों के नष्ट्र कर दिया ।
पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों को बनाया निशाना
Operation Sindoor Live updates in hindi: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे एक गांव से वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया है।
पहलगाम हमले के पीड़ितों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Operation Sindoor LIVE updates in hindi: पहलगाम हमले में जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी का बयान
रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने #OperationSindoor पर कहा, “एयरफोर्स ने करके दिखाया, 9 साइट्स पर स्ट्राइक की है। यह एयर और आर्टिलरी की मिक्स स्ट्राइक है…पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और पाकिस्तान ने कहानियां बनानी शुरू कर दी होंगी.. अब खेल शुरू हो गया है, अब यह अंत तक ही जाएगा… हमें एक बात याद रखनी होगी कि PoK लेने के लिए हमला ही एकमात्र उपाय नहीं है, हमें धीरे-धीरे उस पर कब्जा करना शुरू करना होगा…”
What is Operation Sindoor: PAK में हुई एयर स्ट्राइक का क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन
भारतीय वायुसेना द्वारा 6 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में की गई मिसाइल हमलों को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया। यह ऑपरेशन जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए हमले का प्रतिशोध था, जिसमें 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या की गई थी…

कई आतंकी लॉन्च पैड हुए नष्ट
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार PoK में कई आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट किया। ये हमले अत्यंत सटीक और सुनियोजित थे, जिससे आतंकियों के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि नागरिक क्षेत्रों को कोई क्षति नहीं हुई। इस कार्रवाई ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक?
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

3. सरजाल/तेहरा कलां

4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज सैयदना बिलाल
Operation Sindoor: भारत की चाल में उलझा पाकिस्तान, जब तक समझा तब तक ऑपरेशन सिंदूर हो चुका था
Operation Sindoor: पूरा भारत 6 मई की शाम तक अगली सुबह यानी आज होने वाले मॉक ड्रिल की तैयारी में था। लेकिन, इस बीच आधी रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया
Operation Sindoor: 6 मई की आधी रात, करीब 1:30 बजे, भारत ने पाकिस्तान पर ऐसा वार किया कि उनकी नींद ही उड़ गई। उधर पाकिस्तान में लोग सोच रहे थे कि भारत में बस मॉक ड्रिल की तैयारी चल रही है, लेकिन पीछे से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का ऐसा जोरदार जवाब आएगा, जिसकी भनक किसी को भी नहीं थी, न आम लोगों को, न पाकिस्तान को।

शेयर करे