कमलेड़ी, मटियानी और पासम गांवों का निरीक्षण – आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास, पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा
चंपावत।
पिछले वर्ष आपदा से प्रभावित कमलेड़ी, मटियानी और पाछम गांवों में चल रहे पुनर्वास, पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आज प्रशासनिक टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी श्री अलकेश नौड़ियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेंद्र पटवाल, भू-वैज्ञानिक, लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएमजीएसवाई, खंड विकास कार्यालय के प्रतिनिधि एवं स्थानीय राजस्व अधिकारी शामिल रहे।
अधिकारियों ने आपदा के उपरांत किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा उपायों, सड़क मरम्मत, जल निकासी एवं अन्य पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए गए।
प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और आगामी मानसून से पूर्व सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
More Stories
टनकपुर के वार्ड 6 कर्मचारी कालोनी में नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान चलाया
उत्तराखंड रोडवेज एम्पलाइज यूनियन की टनकपुर डिपो शाखा का गठन हुआ अमरेंद्र कुमार शाखा अध्यक्ष बने
टनकपुर के अंतर्गत प्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज