May 6, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर के वार्ड 6 कर्मचारी कालोनी में नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान चलाया

चंपावत।
टनकपुर शहर के वार्ड 6 कर्मचारी कालोनी में नशा हटाओ-जीवन बचाओ के तहत अभियान चलाया गया। संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने ‘बुराइयों से बीमारी’विषय पर बच्चों को जागरूक करते हुए मादक पदार्थों आदि बुरे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर दयानन्द इण्टर काॅलेज के प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है।
इस बुराई से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है। यह बुराई बच्चों के फेफड़े व श्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर शरीर और मन से कमजोर तो करती ही है साथ ही उनमें चोरी व हिंसा आदि बड़ी बुराई से भी ग्रस्त हैं कर देती है। इसलिए बच्चों के बचपन और उनके पचपन को बचाने के लिए खुद भी नशे से बचना अभिभावकों की प्रथम प्राथमिकता है। उक्त अवसर पर धर्मपाल आर्य, श्यामदेव आर्य, इंद्रवेश आर्य, अग्निवेश आर्य, संदीप कुमार, आदित्य सहित संस्कृति, स्वस्ति, रितिका, भवन्या, हिमानी, पीहू, हर्षिता, दीव्यांशी, दीक्षिता, योगिता, रितिक, रिषभ, रोहित एवं चार्विक आदि तमाम बच्चे मौजूद रहे।

शेयर करे