टनकपुर के हिमालया मेडिकल स्टोर को प्रतिबंधित दवा के 96 कैप्सूल मिलने पर सीज किया गया
मेडिकल प्रपत्र दिखाने तक एक मेडिकल स्टोर को बंद भी
कराया गया
चंपावत/टनकपुर। प्रतिबंधित दवा के 96 कैप्सूल मिलने पर टनकपुर के हिमालया मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य मेडिकल स्टोर द्वारा खरीद-बिक्री के प्रपत्र व बिल दिखाने में देरी करने पर प्रपत्र दिखाने तक मेडिकल स्टोर बंद करने के आदेश दिए गए। टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम, ANTF/SOG टीम के साथ ड्रग निरीक्षक नीरज कुमार और मीनाक्षी बिष्ट की टीम ने 6 मई को कई मेडिकल स्टोरों की चेकिंग की। यह अभियान मुख्य रूप से नशे की दवाओ और इंजेक्शन की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाया गया। संयुक्त टीम ने कुल चार मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। बताया गया कि कुछ अन्य मेडिकल स्टोरों में छुटपुट कमी मिलने पर हिदायत देकर चेतावनी दी गई। पुलिस टीम में SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, ANTF प्रभारी सोनू सिंह, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, गणेश बिष्ट, कांस्टेबल उमेश राज, सूरज कुमार, टनकपुर के उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह के अलावा ड्रग इंस्पैक्टर अर्चना गहतोड़ी, अर्पिता, निधि शर्मा, शुभम कोटनाल आदि शामिल थे।
More Stories
टनकपुर के वार्ड 6 कर्मचारी कालोनी में नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान चलाया
एडीएम ने आपदा प्रभावित कमलेड़ी, मटियानी और पासम गांवों का निरीक्षण किया
उत्तराखंड रोडवेज एम्पलाइज यूनियन की टनकपुर डिपो शाखा का गठन हुआ अमरेंद्र कुमार शाखा अध्यक्ष बने