May 3, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में खुले में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग,एसडीएम को ज्ञापन दिया

खुले में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई
लोहाघाट। पुल्लहिंडोला मोटर मार्ग पर खुले में कूड़ा फेंके जाने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की।
पुलहिंडोला मार्ग में रहने वाली सुशीला बोहरा के नेतृत्व में सोंपे ज्ञापन में कहा कि हर दिन सड़क किनारे लोग कूड़ा डाल रहे हैं। जिसमें कूड़ा उठाने के लिए कोई भी विभाग नहीं आता है। जिससे न सिर्फ दुर्गंध फैल रही है बल्कि वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक बन चुकी है। लोगों ने कहा कि खुले में कूड़ा फैंकने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए और जिला पंचायत को चाहिए कि कूड़े का निस्तारण करे। इस मौके पर शैलेंद्र राय, अनंत शाह,उमा,दीपा, राजकिशोर,दीपक आदि मौजूद रहे।
::
परिचय। लोहाघाट में पुलहिंडोला मार्ग में कूड़े के निस्तारण की मांग पर लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।

शेयर करे