चंपावत।
पारंपरिक मेले में नवाचार: पिरुल ब्रिकेट से होगा ऊर्जा प्रबंधन
जोड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित
आगामी 9, 10 व 11 जून 2025 को आयोजित होने वाले पारंपरिक जोड़ मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में *मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाओं, यातायात व्यवस्था तथा स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।*
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क यातायात प्रबंधन में “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाए, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यात्रा मार्ग उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार प्रभावी यातायात डायवर्जन योजना तैयार की जाए।
साथ ही यात्रा मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थलों पर JCB मशीनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। *जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में साइनैज, क्रैश बैरियर्स और आवश्यक सड़क सुधार कार्य 25 मई तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं।*
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र एवं यात्रा मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा राहत केंद्रों की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मेले के दौरान लंगर, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
विशेष उल्लेखनीय है कि *इस वर्ष जोड़ मेले के संचालन में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। मेला क्षेत्र में ऊर्जा के स्रोत के रूप में “पिरुल ब्रिकेट” का प्रयोग किया जाएगा, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सफल रूप से संपन्न कराने का आह्वान किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, अलकेश नौडियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस पेयजल निगम वीके पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पंक्चर वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी हो गई थी पूजा: इस बात पर महिला का सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका
इंग्लैंड से डॉक्टरों की टीम आती रहेगी मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में
विचई गांव की अनुसूचित महिलाओं ने गांव के एक शख्स पर अभद्रता करने का आरोप लगाया