May 1, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पंक्चर वाले मुश्ताक के प्यार में अंधी हो गई थी पूजा: इस बात पर महिला का सिर किया तन से जुदा, धड़ चादर में लपेटकर फेंका

खटीमा।
हत्यारोपी मुश्ताक कुछ साल पहले उत्तराखंड के कुटरी गांव में पंक्चर लगाने की दुकान चलाता था। वह सितारगंज और खटीमा दोनों जगह रहता था। इसी बीच वह किराए पर टैक्सी चलाने का काम करने लगा।
सहमति संबंध में रहने वाली महिला पूजा की ओर से शादी का दबाव बनाने पर युवक मुश्ताक अहमद ने उसका गला काट दिया। आरोपी ने महिला के धड़ को नाले के किनारे फेंक दिया जबकि सिर को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उसे नाले के पानी में बहा दिया। महिला के हत्यारोपी को सेक्टर-5 थाना की पुलिस टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उक्त खुलासा किया है। इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड ले गई। आरोपी ने खटीमा में नेपाल बॉर्डर से नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद करा दिया।
पूजा के अलावा दूसरी लड़की से शादी कर चुका था मुश्ताक
आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सेक्टर-5 थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सहमति संबंध में रहने के दौरान ही महिला से शादी कर चुका था। बाद में मुश्ताक ने अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो बिरादरी में बदनामी से बचने के लिए वह महिला को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी।

शेयर करे