April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट ब्लॉक में तैनात संविदा कर्मी पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म
चंपावत। चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मी पंकज फर्त्याल पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पंकज फर्त्याल निवासी बाराकोट को गिरफ्तार कर लिया है।

लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म गर्भपात की धारा 64(1),88,115 (2) में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आज बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर पिंकी धामी कर रही हैं ।
तहरीर में महिला ने बताया वह वर्ष 2022 मे बाराकोट ब्लॉक कार्यालय के पास कैंटीन चलाती थी। आरोपी ने उसे अपने झांसे में लेकर शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाए तथा कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। उसके बाद आरोपी शादी से मुकर गया है। मालूम हो महिला के दो बच्चे हैं और उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। वहीं आरोपी भी शादीशुदा है उसके भी दो बच्चे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करे