April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में मिठाई की दुकान की आड़ में किया जा रहा था शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने दबोचा

बनबसा।

थाना बनबसा क्षेत्रअंतर्गत कापडी मिष्ठान के ऑनर द्वारा मिठाई की दुकान की आड़ में किया जा रहा था शराब के अवैध धंधे का कारोबार

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 7 अप्रैल को को बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा थानाध्यक्ष थाना बनबसा के निर्देशन में रोडवेज़ बस स्टेशन बनबसा के पास कापडी मिस्ठान से 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा थाना में धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम किशन कापडी पुत्र तुलसी दत्त कापडी निवासी चूना भट्टा थाना बनबसा जनपद चम्पावत उम्र 51 वर्ष है।
भक्ति गई शराब की कीमत
लगभग 48270 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ,हे.कानि. धीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बसन्त सिंह,कानि.मदन सिंह,कानि.उमेश प्रसाद शामिल रहे।

शेयर करे