लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध चैतोला मेला मंगलवार को परंपरागत पस्यारा मंगल गीतों का गायन किया। अन्तिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने चमू देवता के दर्शन कर पुण्य कमाया। सुबह से ही मन्दिर में दर्शनों के लिए आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। ग्रामीण महिलाओं पुरूषों ने मन्दिर परिसर में परंपरागत तरीके से चमू देवता की स्तुति में मंगल गीत गाए। क्षेत्रवासियों ने वीर गाथा पर आधारित युद्ध हुना हुना मारी हाल्यों दैंत, चौमू लाटा स्द्र भरगाड़ा आदि ढुस्का गीतों से लोगों को चमू देवता के इतिहास की जानकारी दी।चमू देवता के धामी राहुल सिंह, लाटेश्वर लाटा जोगा सिंह, भरगडा के तारा सिंह, रुद्र देवता के देव डांगर लक्ष्मण सिंह पुजारी ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मेला समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सुरक्षा के लिए पीएससी व पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। मेले के अंतिम दिन लोगों ने मेला परिसर में लगी दुकानों से जमकर खरीददारी की। यहां लोहाघाट, पिथौरागढ़, चम्पावत, टनकपुर ,बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिसलपुर,खटीमा, हल्द्वानी आदि स्थानों से व्यापारी पहुंचे हुए थे। क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की।पूजा अर्चना पुरोहित शंकर दत्त पांडेय, चंद्रशेखर कलौनी, हरीश कलौनी,मदन कलौनी, कीर्ति कलौनी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई ।इस दौरान कल्याण सिंह धौनी, नर सिंह धौनी, मानसिंह, राम सिंह, गुमान सिंह, युगल किशोर धौनी, अनुराग पांडेय, भास्कर पांडेय, डुंगर सिंह, हर सिंह, गोपाल सिंह, हयात सिंह, कुंदन सिंह पाटनी, हरक सिंह भंडारी, लक्ष्मण सिंह भंडारी मौजूद रहे।
प्रसिद्ध चैतोला मेले में अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने चमू देवता के दर्शन किए

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे