April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जीआईसी जानकीधार के बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक नरेश चंद्र राय हुए सेवानिवृत

शिक्षक के उल्लेखनीय सेवाओं को लेकर उन्हें विदाई देते हुए सभी की आंखें हो गई नम।

जीआईसी, जानकीधार के बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक नरेश चंद्र राय हुए सेवानिवृत ।

लोहाघाट। आज के सामाजिक माहौल में जब गंगा गंगोत्री मै अपवित्र होती जा रही है, और ऐसे सामाजिक माहौल में शिक्षक जैसे पावन पेशे की गरिमा व गौरव को बनाते हुए जब किसी शिक्षक के सेवानिवृत होने की बेला में उनके उल्लेखनीय कार्य व्यवहार को देखकर जब सभी छात्र-छात्राओं व स्वयं शिक्षकों की आंखें नम हो जाती हों, तो समझ जाना चाहिए कि उस शिक्षक का अपने छात्रों के लिए कितना समर्पण का भाव रहा होगा जिनके अभाव की कमी सभी को झकझोर रही थी।
यह नजारा जीआईसी जानकीधार का है जब राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अंग्रेजी प्रवक्ता एवं प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश चंद्र राय के सेवानिवृत होने के अवसर पर देखने को मिला। खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता एवं शिक्षक चंद्रलाल साह के संचालन में हुए समारोह में वक्ताओं का कहना था कि श्री राय ऐसे शिक्षक रहे हैं जिन्होंने पूर्ण अनुशासन में रहते हुए अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपने को पूरी तरह समर्पित किया हुआ था। सभी विषयों पर समान अधिकार रखने वाले शिक्षक श्री राय की कमी का एहसास विद्यालय को हर वक्त होता रहेगा।यह ऐसे शिक्षक थे जिनसे अन्य शिक्षक भी उनसे प्रेरणा एवं उनके अनुभव का लाभ उठते थे।
अपने प्रति दिल की गहराइयों से सम्मान व्यक्त करने के प्रति आभार प्रकट करते हुए राय ने कहा कि समाज में शिक्षक का अपना विशेष स्थान होता है। हर व्यक्ति के जीवन को तराशने में शिक्षक की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि हम अपने पद की गरिमा के अनुसार कार्य करें तो उसका प्रतिबिंब समाज में पड़ता है। बच्चों को लेकर ही शिक्षक का अस्तित्व होता है। हमें सोचना होगा कि जिन छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए हमें जो मान और सम्मान मिलता है, उसके एवज में हम उनके लिए क्या कर रहे हैं? इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र कॉलोनी, शोभा बिष्ट, जीवन मेहता, दीपक जोशी, मोहन गहतोड़ी, गणेश पुनेठा, भारती राय, जितेंद्र राय, भास्कर राय, मनोज कापड़ी, हरीश कापड़ी, गणेश बिष्ट आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किए।

बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का जारी रखेंगे काम।
लोहाघाट। विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए श्री राय बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य उन्हें अनुमति देंगे तो वे नया स्टाफ आने तक अपनी निशुल्क सेवाएं छात्र छात्राओं को देते रहेंगे।

फोटो- सेवाकाल पूर्ण होने पर शिक्षक राय को सम्मानित करता विद्यालय परिवार।

शेयर करे