तेंदुए के हमले में महिला की मौत…मझगांव के जंगल का वाक्या
बनबसा के पास देवीपुरा की रहने वाली है मृतका विरमा देवी
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने सहित सुरक्षा के उपाय करने की मांग की
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई एक महिला को तेंदुए ने हमला कर जान से मार डाला। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर जिले से लगे चंपावत जिले के बनबसा के पास देवीपुरा गांव की विरमा देवी (45) पत्नी उदय चंद कुछ महिलाओं के साथ 26 मार्च पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे मझगांव के जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान एकाएक तेंदुए ने विरमा देवी पर हमला कर दिया। हमला इतनी तेजी से हुआ कि साथ गई महिलाओं को बचाव करने का मौका भी नहीं मिल सका। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पंचनामा भरने के बाद मृतका का टनकपुर उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विरमा देवी के कोई बच्चे नहीं हैं। विरमा और उनके पति उदय चंद ही देवीपुरा में अपने घर में अकेले रहते थें। वारदात की जानकारी के बाद खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचे। प्रशासन का कहना है कि मृतका के परिजनों को जल ही नियमानुसार राहत राशि दी जाएगी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने पिंजरा लगाने सहित बचाव के जरूर उपाय करने का आग्रह किया है।
Woman dies in leopard attack…incident from Mazgaon forest in champawat district
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे