April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

देवराड़ी बैंड के पास एनएच में पलटा लोडेड कैंटर,चालक और हेल्पर बाल-बाल बचे

देवराड़ी बैंड के पास एनएच में पलटा कैंटर चालक और हेल्पर बाल-बाल बचे

लोहाघाट। चंपावत-लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में देवराड़ी बैंड में एक मालवाहक कैंटर पलट गया।

जिसमें चालक चालक बाल-बाल बच गया। चालक को मामुली चोट लगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बधुवार शाम को झज्जर हरियाणा से धारचूला की ओर प्लाई लेकर जा रहा कैंटर नंबर यूके ०4 सीसी 8835 लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में देवराड़ी बैंड में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक मनोज जीना निवासी कालाढूंगी तथा हेल्पर राहुल मेहता निवासी नैनीताल मामूली रूप से चोटिल हो गए। कैंटर सडक में पलटी खाने के बाद एनएच किनारे लगाए गए क्रस बैरियर से टकराकर रुक गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। सूचना पर 112 के एएसआई गोपाल सनवाल, जगदीश तिलाड़ा, तुलसी भट्ट तथा राजस्व कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए।
फोटो।
परिचय। चंपावत लोहाघाट एनएच देवराड़ी बैंड के पास कैटर पलटा।

शेयर करे