April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पाटी पुलिस ने रिखुली जोगा बसान में 80 नाली भांग की खेती नष्ट की

थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से की गई भांग की लगभग 80 नाली खेती को नष्ट किया गया।

चंपावत/पाटी। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत थाना पाटी पुलिस द्वारा थाना पाटी के अंतर्गत ग्राम रिखुली जोगा बसान में लगभग 80 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया । इसके अतिरिक्त जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में ओम प्रकाश (थाना अध्यक्ष थाना पाटी) म.उ.निरीक्षक राधिका भंडारी,H.C. रमेश गोस्वामी, कमल नाथ,प्रकाश कठयत,बसंत पांडे, कासिम,दिनेश भाकुनी,दीपक सिंह शामिल रहे।

शेयर करे