चंपावत।
प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा से भेंट की ।
पूर्णागिरि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय ने अन्य समस्याओं से भी प्रभारी जिलाधिकारी को अवगत कराया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए समाधान किया तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जिला पंचायत द्वारा लंबित पेमेंट को तत्काल किए जाने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सड़क संचालन हेतु सभी लगभग 14 लाख के एस्टीमेट अनुमोदित होने की जानकारी दी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एलएम कुंवर, प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने एएमए को लंबित भुगतान शीघ्र करने के दिए निर्देश, जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय और सदस्यों ने प्रभारी जिलाधिकारी से की मुलाकात

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई