April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कुख्यात स्मैक तस्कर को पकड़ने के बाद शाहजहाँपुर के तस्कर को 986 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ़्तार किया

थाना बनबसा पुलिस व एसओजी चम्पावत की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
…एक ही दिन में अभियुक्त मंगत उर्फ मंगु के बाद एक और अभियुक्त को 986 ग्राम अफ़ीम के साथ किया गया गिरफ़्तार
चंपावत।
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में बनबसा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कमलपथ बनबसा से अभियुक्त वसीम ख़ान पुत्र अहमद, निवासी ग्राम मोहल्ला निसरजहां, ढाका तलाब, थाना अशफाकनगर, जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50वर्ष के क़ब्ज़े से 986 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिंह कोरंगा(थानाध्यक्ष बनबसा)उ.नि.अरविन्द कुमार,हे.का.विजय राणा ⁠है.का.मतलूब खान (एसओजी ),⁠का.सूरज सिंह (एसओजी) शामिल रहे।

शेयर करे