थाना बनबसा पुलिस व एसओजी चम्पावत की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
…एक ही दिन में अभियुक्त मंगत उर्फ मंगु के बाद एक और अभियुक्त को 986 ग्राम अफ़ीम के साथ किया गया गिरफ़्तार
चंपावत।
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में बनबसा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कमलपथ बनबसा से अभियुक्त वसीम ख़ान पुत्र अहमद, निवासी ग्राम मोहल्ला निसरजहां, ढाका तलाब, थाना अशफाकनगर, जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50वर्ष के क़ब्ज़े से 986 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिंह कोरंगा(थानाध्यक्ष बनबसा)उ.नि.अरविन्द कुमार,हे.का.विजय राणा है.का.मतलूब खान (एसओजी ),का.सूरज सिंह (एसओजी) शामिल रहे।
कुख्यात स्मैक तस्कर को पकड़ने के बाद शाहजहाँपुर के तस्कर को 986 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ़्तार किया

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई