April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

राय नगर चौड़ी के गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर पद पर हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर

चंपावत/ लोहाघाट। नगर से लगी ग्रामसभा राय नगर चौड़ी लोहाघाट निवासी गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंस सीनियर ऑफिसर पद पर चयन होने पर ग्राम सभा राय नगर चौड़ी व राय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बचपन से ही प्रतिभा के धनी गौरव राय ने अपनी मेहनत व लगन के दम पर यह पद हासिल किया है। गौरव राय की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम एकेडमी लोहाघाट से हुई है। गौरव के पिता कमल राय पेशे से शिक्षक तथा माता रीता राय शिक्षिका है। गौरव ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी दादी लक्ष्मी देवी, अपने माता पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है। गौरव की सफलता पर विद्यालय परिवार ने भी खुशी का इजहार कर होनहार छात्र को बधाई दी है। होनहार की सफलता पर ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, भैरव दत्त राय, गणेश दत्त राय, हरीश राय, शिक्षक नरेश राय, नाथू राम राय, गंगा दत्त राय ,पूर्व ग्राम प्रधान सैलानीगोठ उमाकांत राय, बसंत राय, सुरेश चंद्र राय, कृष्णानंद राय, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, होली विजडम एकेड़मी के संजय पंत, मनोज पंत, ललित मोहन कापड़ी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

शेयर करे