बनबसा से पूर्णागिरि मंदिर तक ADM और CDO के नेतृत्व में मंदिर समिति पदाधिकारियों, पुजारियों और अफसरों ने चलाया झाडू
….मां पूर्णागिरि मेला15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा
चंपावत/पूर्णागिरि धाम/टनकपुर/बनबसा। पूर्णागिरी मेले के शुभारंभ से 3 दिन पूर्व आज 12 मार्च को बनबसा से पूर्णागिरि धाम तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत के निर्देशानुसार यह अभियान बनबसा से लेकर पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर तक 33 किमी क्षेत्र में चलाया गया। मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।
ADM जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सफाई अभियान के लिए नौ पड़ाव बनाए गए थे। बनबसा क्षेत्र, टनकपुर, ककरालीगेट से बूम बैरियर, बूम बैरियर से ठूलीगाड़, ठूलीगाड़ से हनुमान चट्टी, हनुमान चट्टी से भैरव मंदिर, भैरव मंदिर से झूठा मंदिर, झूठा मंदिर से काली मंदिर और काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक बुधवार पूर्वान्ह से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इन सभी क्षेत्रों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए थे। अभियान में जिला पंचायत, कृषि, सिंचाई, राजस्व, जल संस्थान, पर्यटन, UPCL, वन, खेल, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा व CDO संजय कुमार सिंह ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। साथ ही मेले और श्रद्धालुओं के दृष्टिगत पुख्ता सफाई के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। कूड़े की नियमित सफाई और निस्तारण निश्चित करने के निर्देश सुलभ इंटरनेशनल को दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी शौचालयों के बाहर साफ-सा लिए कर्मचारियों की 24 घंटे तैनात करने को कहा। यात्र मंदिर परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई