चंपावत। टनकपुर चंपावत एनएच में 10 मार्च 2025 को लगभग प्रातः 6:50 बजे एनएच 09 पर पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या uk07 PA 3201 जो की टनकपुर से पिथौरागढ़ को जा रही थी सिन्याड़ी से 1 किलोमीटर आगे पलट गई। घटनास्थल का प्र.जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उसके उपरांत आर्म ऑफिस तथा वर्कशॉप टनकपुर जाकर उक्त बस का निरीक्षण कर दस्तावेज का परीक्षण कर एआरटीओ को इस संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
टनकपुर चंपावत NH में सिन्याड़ी में हुई बस दुर्घटना को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी और ARTO ने किया स्थलीय निरीक्षण

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई