April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर चंपावत NH में सिन्याड़ी में हुई बस दुर्घटना को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी और ARTO ने किया स्थलीय निरीक्षण

चंपावत। टनकपुर चंपावत एनएच में 10 मार्च 2025 को लगभग प्रातः 6:50 बजे एनएच 09 पर पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या uk07 PA 3201 जो की टनकपुर से पिथौरागढ़ को जा रही थी सिन्याड़ी से 1 किलोमीटर आगे पलट गई। घटनास्थल का प्र.जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उसके उपरांत आर्म ऑफिस तथा वर्कशॉप टनकपुर जाकर उक्त बस का निरीक्षण कर दस्तावेज का परीक्षण कर एआरटीओ को इस संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

शेयर करे