April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

किडनी रोग से जूझ रहे बिरगुल के गरीब युवा के उपचार के लिए मदद की दरकार जुड़वा भाई ने सोशल मीडिया में मदद के लिए अपील की

किडनी रोग से जूझ रहे बिरगुल के युवा के उपचार के लिए मदद की दरकार

लोहाघाट (चंपावत)। किडनी रोग से जूझ रहे पीजी कॉलेज
लोहाघाट के पूर्व छात्र के उपचार के लिए मुहिम शुरू हो गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी और भाजपा नेता मोहित पाठक ने बीमार युवक के उपचार के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। सचिन ने बताया कि लधियाघाटी क्षेत्र के मंगलपुर बिरगुल निवासी दीपक जोशी पुत्र अंबादत्त जोशी किडनी रोग से जूझ रहे हैं। दीपक की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और डॉक्टरों ने तुरंत किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है। उनकी जुड़वा भाई दिनेश जोशी ने सोशल मीडिया में अपने भाई की मदद के लिए गगुहार लगाई है।

इसमें लाखों रुपये का खर्च बताया है। सचिन ने बताया कि दीपक के उपचार के लिए मुहिम चलाकर घर घर जाकर लोगों से सहयोग राशि जुटाएंगे। उन्होंने लोगों से गरीब युवा के उपचार में भागीदार बनने की अपील की है।
उनके भाई दिनेश जोशी की अपील

#सभी मित्रों को #नमस्कार….
#यह मेरा जुड़वां भाई है जिसकी दोनों किडनियां खराब हो गयी हैं, पिछले साल जून से डाईलिसिस के सहारे जीवन चल रहा है, अब डॉक्टर ने #किडनी बदलने (ट्रांसप्लांट) के लिए बोल दिया है।
जिसमें लगभग 8-10 लाख का खर्चा बता रहे हैं, आप सभी साथियों से मेरी विनती है कि अपने स्तर से सहयोग करके भाई को नया जीवन दान प्रदान करें।
सदैव मेरा परिवार आपका कृतज्ञ रहेगा। 🙏🙏
9410157809 G pay, phone pay
7579055949

शेयर करे