April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

#Himani murder case कैसे पकड़ा गया हिमानी का हत्यारा सचिन? दो बच्चों का पिता, 10 साल पहले किया प्रेम विवाह

दिल्ली। बहादुरगढ़ के कानोंदा बस अड्डे के पास हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी सचिन की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान उसने एक साल पहले खोली थी। इससे पहले वह नांगलोई में दुकान चलाता था। उसने 10 वर्ष पहले यूपी की ज्योति से प्रेम विवाह किया था।
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से दबोच लिया। वह झज्जर का रहने वाला और दो बच्चों का पिता है।
पुलिस के मुताबिक, सचिन की डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हिमानी से दोस्ती हुई। फिर हिमानी के घर आना-जाना शुरू हो गया था। रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को बताया कि 28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी के घर पर विवाद इतना बढ़ा कि शाम 5 बजे सचिन ने दुपट्टे से हिमानी के हाथ बांधे और मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंट दिया। खुद का बचाव करने के लिए हिमानी ने उसे नाखूनों से नोचा भी था।
मोबाइल फोन की लोकेशन से पुलिस ने पकड़ा
एक मार्च को शव मिलने के बाद से पुलिस हिमानी का फोन तलाश रही थी। उसी दिन दो बार वह फोन ऑन हुआ। पुलिस ने हिमानी के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सचिन सूटकेस ले जाता दिखा। रविवार को उसके मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली के मुंडका में मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सचिन को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।
हिमानी के घर से चुराए गहनों को दो लाख में रखा था गिरवी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के प्रेसवार्ता के दौरान हिमानी हत्याकांड का खुलासा करते ही परिजन पीजीआईएमएस शव लेने पहुंच गए। परिजन ने कहा था कि हत्यारोपी पकड़ने के बाद ही शव ले जाएंगे। सचिन ने हिमानी का मोबाइल अपने पास रखा। एक मार्च को उसने निजी फाइनेंस कंपनी के पास हिमानी के घर से चुराए गहने आदि को दो लाख में गिरवी रख दिया।
इधर, पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पकड़ लिया है तो परिजन 25 घंटे बाद शव ले गए और 27 घंटे बाद हिमानी का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, हत्या के पीछे पुलिस के कारण को परिजन मानने से इन्कार कर रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे एडीजीपी केके राव ने हिमानी के दोस्त और हत्यारोपी सचिन को गिरफ्तार करने का दावा किया। वारदात का खुलासा होने के बाद ही परिजन को सूचना दी और हत्यारोपी ने वारदात को किस तरह अंजाम दिया, इसकी पूरी जानकारी दी।
हत्यारोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर मां सविता और भाई जतिन समेत अन्य परिजन पीजीआईएमएस पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद करीब 25 घंटे बाद शव को लेकर घर के लिए रवाना हो गए। वहां पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक शव रखा और फिर हिमानी के शव का शाम करीब 5:30 बजे प्राचीन शिव मंदिर के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। हिमानी की मां सविता ने कहा कि उनकी बेटी का रुपये मांगने का जो आरोप लगाया है, हत्यारोपी झूठ बोल रहा है। यदि उसे इस तरह की कोई समस्या थी तो हिमानी के फोन से ही बात कर सकता था, लेकिन बात झूठी है और सचिन ने उसके साथ कुछ गलत करने की कोशिश की होगी। हत्यारोपी को सजा-ए मौत की सजा मिलनी चाहिए।
हिमानी की मां बोलीं-हत्यारोपी को मिले सजा-ए मौत
हिमानी की मां सविता ने कहा कि सचिन ने उनकी बेटी पर रुपये मांगने का झूठा आरोप लगाया है। यदि उसे ऐसी कोई समस्या थी तो हिमानी के फोन से ही उनसे बात कर सकता था। सचिन ने हिमानी के साथ कुछ गलत करने की कोशिश की होगी। उसी का विरोध किया गया और हत्यारोपी ने अपनी पहचान उजागर होने के कारण हिमानी को मार डाला। हत्यारोपी को सजा-ए-मौत की सजा मिलनी चाहिए।
बड़े कांग्रेस नेता अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे
हिमानी की मां की मांग थी कि उसके अंतिम संस्कार में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो, लेकिन देशभर में उनकी बेटी की हत्या की गूंज पहुंच गई। जिले के बड़े कांग्रेसी नेता ही अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे।
सचिन ने 10 साल पहले यूपी की युवती से किया था प्रेम विवाह
बहादुरगढ़ के कानोंदा बस अड्डे के पास सचिन की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान उसने एक साल पहले खोली थी। इससे पहले वह नांगलोई में दुकान चलाता था। उसने 10 वर्ष पहले यूपी की ज्योति से प्रेम विवाह किया था। सचिन की पत्नी दो दिन पहले ही मायके गई थी। सचिन के पिता देवेंदर से कहा कि उनकी सचिन से बोलचाल बंद है। सचिन मां-बाप का इकलौता बेटा है। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।
फोटो…हिमानी की फाइल फोटो
फोटो…इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव

#Himani Murder Case How was Himani’s killer Sachin? Father of two children, love marriage 10 years ago

शेयर करे