April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिले में घटते लिंगानुपात पर प्रशासन गंभीर अल्ट्रासाउंड सेंटर और मेडिकल स्टोर में विशेष निगरानी रखने के दिए निर्देश

चंपावत।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित गतिविधियों की जानकारी देते हुए अभी तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में बालिका लिंगानुपात सुधारने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को बालिका संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कम लिंगानुपात के दृष्टिगत कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है इस हेतु स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही जनपद के समस्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विशेष निगरानी बढ़ाने और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा की ड्रग इंस्पेक्टर जनपद की सभी मेडिकल स्टोरों में निगरानी बढ़ाते हुए सभी मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करें और इसमें जो भी लिप्त पाया जाता है उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाए*। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि *गर्भवती महिलाओं के गर्भ धारण से 9 महीने तक की मॉनिटरिंग करें, तथा महिलाओं के गर्भधारण के तीन से छह माह के बीच में जो भी गर्भपात होता है इसका पूरा विवरण स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास रखे।
साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जनपद में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु महिला/बालिका उत्थान के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, खेलकूद, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मोमबत्ती व सॉफ्ट टॉय आदि बनाने का जो भी प्रशिक्षण दिया गया हैं उसका फीड बैक अवश्य लें ताकि यह पता लग सके कि इन प्रशिक्षणों के माध्यम से जिले में कितनी महिलाओं व बालिकाओं को लाभ प्राप्त हुआ है।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह जंगपांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करे