लोहाघाट। टनकपुर ऊचौली गोठ से सुनकुरी जा रही बारात का वाहन बिल्देधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए। वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार उपजिला अस्पताल लोहाघाट में करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
सोमवार को करीब दो बजे खालगढा-पुल्ला चमदेवल मार्ग में बिल्देधार के पास बुलेरो वाहन संख्या यूके 06 बीजे 2310 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। दुर्घटना में आकाश सिंह महर (22)गंगा सिंह महर निवासी ऊचौलीगोठ टनकपुर और मोहित सिंह महर (20)पुत्र तान सिंह महर निवासी ऊचौली गोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में रोहन सिंह महर(21)पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22) पुत्र टेहर सिंह निवासी ऊचौली गौठ और चालक विजय सिंह रावत (33) पुत्र केशव रावत निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। सभी घायलों को आपातकाली वाहन के जरिए उपजिला अस्पताल लाया गया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना है। वाहन दुघर्टना के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक समेत गांव के लोगों ने राहत कार्य में सहयोग दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टनकपुर में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता में दुर्घटना में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। साथी शारदा घाट पर आयोजित आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने घटना में शोक व्यक्त किया।
ऊचौली गोठ से सुनकुरी जा रही बारात का वाहन बिल्देधार के पास दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित