April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

38 वें राष्ट्रीय खेल… डेमो राफ्टिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन डाउन रिवर रेस में कर्नाटक को स्वर्ण महाराष्ट्र को रजत हिमांचल को कांस्य पदक मिला

चंपावत। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आज 9 फरवरी को डेमो राफ्टिंग का दूसरा दिन था। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे से डाउन रिवर रेस की मिक्स्ड की प्रतियोगिता हुई जो की चरण मंदिर से बुम मंदिर तक हुई.जिसमें स्वर्ण पदक कर्नाटक ने प्राप्त किया रजत पदक महाराष्ट्रा ने और कांस्य पदक हिमांचल प्रदेश ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, G.M NHPC रिषि कुमार, D.F.O चम्पावत नवीन पंत रहे।
निर्णायक मै प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे..
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट,उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर,सूरज पाण्डे,पवनेश पाटनी , रण बहादुर मल, विजय, मनीषा,आशा, दीपक, आनंद, नरेन्दर, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा, दीपक, आदि लोग उपस्थिति रहे।

शेयर करे