April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत का युवक 34 लाख से अधिक कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा

नशामुक्त अभियान के क्रम में चम्पावत पुलिस का नशा तस्करो के विरूद्ध कढ़ा प्रहार जारी।

चौकी बुड़म, थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत 112 ग्राम हेरोइन(स्मैक) के साथ 01 अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 01 मो0सा0 सीज

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों* को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 3 फरवरी को जनपद चंपावत के चौकी बुड़म, थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब* जब चैकिंग अभियान में सक्रिय थे तभी चौकी प्रभारी चल्थी निर्मल लटवाल द्वारा सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से चल्थी क्षेत्र से भागा है। उक्त सूचना पर चैकिंग अभियान के दौरान बुड़म क्षेत्र मे अभियुक्त कुलदीप जोशी पुत्र स्व. हीरा बल्लभ जोशी, उम्र-26 वर्ष, निवासी खटकना पुल चंपावत को वाहन मो.सा.संख्या –UK03C-7465 में 112 ग्राम हेरोइन परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। इस संबंध में थाना रीठासाहिब में धारा 08/21/27/29/60 एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीकत किया गया। जिसकी विवेचना उ.नि देवेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना रीठासाहिब के सुपुर्द की गयी है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं हेरोइन पीने का आदि है तथा यह हेरोइन वह नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर से कम दामों में खरीदकर पहाड़ी क्षेत्र में उंचे दामों में बचने तथा स्वयं पीने हेतु ला रहा था। बरामदा माल की अन्तराष्ट्रीय कीमत 34 लाख रू.लगभग है।

अभियुक्त उपरोक्त कोतवाली चम्पावत का हिस्ट्रीशीटर* है । जो कोतवाली चम्पावत में मु.अ.सं.02/25 अन्तर्गत धारा 21/27 NDPS Act में वांछित चल रहा है।

अभियुक्त पर पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
01- F.I.R. No-59/2017 अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि
02- F.I.R. No-61/2017 अन्तर्गत धारा 341/427 भादवि
03- F.I.R. No-05/2018 अन्तर्गत धारा 427/504/506/279 भादवि
04- F.I.R. No-40/2019 अन्तर्गत धारा 279/323/506 भादवि
05- F.I.R. No-02/2025 अन्तर्गत धारा 08/21/27/60 भादवि
06- ¾ गुण्डा अधिनियम
07-151 दण्ड प्रक्रिया संहिता
08-81 पुलिस एक्ट

पुलिस टीम में
कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब,उ.नि.निर्मल लटवाल, चौकी प्रभारी बाजार,मुख्य आरक्षी हरीश नाथ, थाना रीठासाहिब,कानि. मनोज कुमार, थाना रीठासाहिब
कानि.वीर सिंह, थाना रीठासाहिब कानि. विनोद जोशी, सर्विलांस सैल शामिल रहे ।

शेयर करे