चंपावत/बनबसा।
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत 3.68 ग्राम अवैध समैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार…
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ एस.ओ.जी. ए.एन.टी.एफ को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में 3 फरवरी को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण सिंह जगवाण , थानाध्यक्ष थानाबनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त पवन कुमार उर्फ़ पप्पू पुत्र मनोहर लाल उम्र 29 वर्ष निवासी चन्दनी , थाना बनबसा , चंपावत के कब्जे से 3.68 ग्राम अवैध समैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में थाना बनबसा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह समैक पीने का आदी है वह नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक ख़रीद कर लाता है और उसे ऊँचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलबर सिंह,राकेश उप्रेती ,शैलेंद्र सिंह, विजय शंकर शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे